लखनऊ : प्रियंका गांधी अपने भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं, उस वक्त जब उनसे बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बारे में सवाल किया गया, तब उन्होंने चुटकी लेने के अंदाज में कहा था, 'कौन हैं स्मृति ईरानी'। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी प्रियंका गांधी की यह बात आज तक नही भूली है और यदाकदा इसका उल्लेख करना नही भूलती है।

अमेठी प्रवास के दौरान एकबार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी से मुलाकात का एक ऐसा किस्सा बताया है जो वास्तव में चौंकाने वाला ही है। कांग्रेस पर हमला बोलने वालीं स्मृति ईरानी ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में प्रियंका गांधी से करीब दो साल पहले एक विमान में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने खुद अपना परिचय प्रियंका गांधी को दिया था।
अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने साल 2014 में हुई इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘दो साल पहले मैं प्रियंका गांधी से मिली थी। जेट एयरवेज के एक विमान में जो चेन्नई से बेंगलुरु जा रहा था, मेरी मुलाकात प्रियंका से हुई। विमान में वह मेरे पीछे की सीट में ही बैठी थीं, मैंने पीछे मुड़कर अपना परिचय उन्हें दिया। मैंने कहा, ‘मैं स्मृति ईरानी हूं.’ तब प्रियंका की प्रतिक्रिया काफी सहज और विनम्र थी।’

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘राजनीति में चुनाव में ऐसी पार्टियां जो हमेशा ‘तुम जानते हो मेरे पिताजी कौन हैं’ वाली सोच में जीती आई हैं, उनके सामने हमारा कर्तव्य बनता है कि हम स्वंम ही विनम्र हो जाएं। बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम विनम्र रहें और हम सामने वाले से विनम्र होकर बात करें।
स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर मीठा ताना मारते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें सिखाया है कि किस तरह लोगों के सामने विनम्र होकर बात करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सिखाया है कि चाहे सामने वाला किसी भी तरह का बर्ताव आपके साथ करे, आपको हमेशा ही विनम्र रहना चाहिए।
2014 में प्रियंका ने पूछा था- कौन हैं स्मृति?
दरअसल साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के वक्त अमेठी में प्रियंका गांधी अपने भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं, उस वक्त जब उनसे बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बारे में सवाल किया गया, तब उन्होंने मुस्कराते हुये कहा था, ‘कौन हैं स्मृति ईरानी'।
जिसके बाद स्मृति ईरानी और प्रियंका की मुलाकात एक विमान में हुई थी, जहां स्मृति ईरानी ने सामने से अपना परिचय प्रियंका को दिया था। यह गांधी परिवार है केवल जरूरत पर ही याद रखता है।

स्मृति ईरानी को इस बात को गंभीरता से लेने के बजाए पहले प्रियंका और उनके परिवार का इतिहास देखना चाहिए था। नेहरू गांधी परिवार में भूलने की परम्परा रही है। किसी ने पत्नी भूली,किसी ने देश,किसी ने पति को भूला,किसी ने परिवार की विधवा बहू।इतना ही नही सूत्रों की मानें तो, लोग अपना धर्म भी भूल गये i अतः इन स्मृतियों को भूलकर स्मृति ईरानी को देश के विकास पर ध्यान देना चाहिये।