मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इसमें उनकी मेहनत और रनों की भूख सबसे बड़ा कारण है। लेकिन इस लंबे सफर में मिताली को यहां तक पहुंचाने में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बल्ले का भी रोल है और मिताली को लगातार खेलने के लिए प्रेरित करने के लिए सचिन के शब्दों का भी। सचिन ने एक समय मिताली को बल्ला तोहफे में दिया था और मिताली ने उस बल्ले खूब रन बनाए। मिताली के साथ अभी भी वह बल्ला है। उनका कहना है कि सचिन को उन्हें अभी एक और बल्ला तोहफे में देना है।
सचिन और मिताली बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय बालिक दिवस (11 अक्टूबर) के मौके पर यू्निसेफ द्वारा आयोजित कराए गए कार्यक्रम 'बालिका सशक्तिकरण में खेलों की अहमित' में शिरकत करने आए थे। इस दौरान मिताली ने इस राज को पहली बार दुनिया के सामने उजागर किया।
मिताली ने कहा, ऐसा भी मौका आया था जब सचिन ने मुझे अपना बल्ला तोहफे में दिया था। मैंने उस बल्ले से काफी रन बनाए। वो बल्ला अभी भी मेरे पास है। सचिन को अभी मुझे एक और बल्ला देना है।