बुधवार दोपहर भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में अचानक आये भूकंप ने चंद्र ग्रहण से जुडी ज्योतिषीय भविष्यवाणी को एक बार फिर सही साबित किया है. ज्योतिषियों ने साल के पहले पूर्ण चंद्र ग्रहण को लेकर विश्व में कई जगह प्राकृतिक आपदाओं की भविष्य वाणी की थी. भारत के उत्तर और उत्तर पूर्व इलाकों में खास तौर पर फसलों को नुक्सान भी हो सकता है. ग्रहण के असर से समाज में अशांति और राजनैतिक अस्थिरता बढ़ेगी
चंद्र ग्रहण से सभी 12 राशियाँ सीधे तौर पर प्रभवित होंगी. चंद्र ग्रहण के बाद एक महीने तक सभी राशियों का संक्षिप्त राहिफल यहाँ देख सकते हैं :
मेष - आप जिन लक्ष्यों के लिए लम्बे समय से प्रयास कर रहे हैं, वे आपसे और दूर होते नज़र आएंगे. लेकिन दिल छोटा न करें, थोड़े समय बाद हालात बदलेंगे. 1 -15 फरवरी के बीच आप निराश महसूस कर सकते हैं लेकिन 20 फरवरी से 25 फरवरी के बीच हालात नाटकीय ढंग से बदल सकते हैं और आपकी मेहनत रंग लाएगी.
शुभ दिन : 10 , 19 , 24
शुभ रंग: गुलाबी
वृषभ - पिछले कुछ समय से आप कमज़ोर महसूस कर रहे हैं लेकिन फ़िक्र न करें, हालात बदल रहे हैं. आप जिस भी रिश्ते या मित्र से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वह पूरी होगी और मदद मिलेगी . आपके अधीनस्थ काम करने वाले भी आपको सहयोग देंगे . सेहत सुधरेगी और महीने के आखिरी हफ्ते में धन लाभ भी होगा.
शुभ दिन : 4 , 16
शुभ रंग: धानी
मिथुन : निर्णय लेने में ढुलमुल रवैया छोड़ दीजिये. कोई भी फैसला लेने के बाद पूरी निष्ठां और लगन से उस पर कायम रहें और अमल करें. फरवरी का पूरा महीना किसी न किसी बहाने खर्च बढ़ाएगा . अपने बटुए और बजट पर खास ध्यान दीजिये
शुभ दिन :1 , 7
शुभ रंग: सफ़ेद, हरा
कर्क : सेहत पर ध्यान दें, अपना खयाल रखें. जिनका वज़न ज़्यादा हैं और/या जिन्हे सांस की कोई पुरानी बीमारी हैं, वे लोग खास और पर पूरे महीने बेहद सतर्क रहें, संभल कर रहें. कोई छोटी सी भी दिक्कत हो तो डॉक्टर से सलाह मशविरा ज़रूर करें . परिवार में बुज़ुर्गों का मेडिकल चेक अप ज़रूर करवा लें. बीमारियों के चलते डॉक्टर के चक्कर लगेंगे तो खर्च बढ़ेगा लेकिन परेशान न हों, आमदनी और आय के साधनों में भी बढ़ोतरी के संकेत हैं.
शुभ दिन :5 , 11
शुभ रंग: सफ़ेद, क्रीम
सिंह : साल 2018 की शुरआत आपकी उम्मीदों के हिसाब से नहीं हुई हैं. फरवरी में भी आप मायूस महसूस करेंगे , ऊर्जा की कमी भी लगेगी . शारीरिक, मानसिक और खास तौर पर भावनात्मक रूप से आप खुद को काफी कमज़ोर महसूस करेंगे और ये कमज़ोरी आपको काफी बेचैन भी करेगी. फरवरी का पूर्वार्ध तनावपूर्ण और खर्चीला रहेगा . तीसरे हफ्ते से हालात काबू में आते दिखेंगे और आपका खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौटेगा.
शुभ दिन :10 , 19
शुभ रंग: लाल
कन्या: आधी छोड़ सारी को धावे, आधी रहना पूरी पावे यानि एक समय में एक ही काम पर ध्यान लगाइये, यही आपके लिए मूल मंत्र है . वार्ना बड़े कैनवास पर बढ़ी हुई ज़िम्मेदारियों के साथ आप संतुलन भी खो सकते हैं. इस वक्त कई बार आप अपनी ज़िम्मेदारियों से बचकर भाग जाना चाहेंगे लेकिन यह सही हल और तरीका नहीं है. अपना फोकस ठीक रखें, सफलता मिलेगी.
शुभ दिन :6 , 15
शुभ रंग: पीला, स्लेटी
तुला : आपके ऑफिस में या कार्य स्थल पर महत्वपूर्ण बदलाव होंगे. शुरुआत में आप इनसे नाखुश रह सकते हैं लेकिन जैसे जैसे वक्त गुज़रता जायेगा, ये बदलाव आपके लिए सकारात्मक नतीजे देने वाले ही साबित होंगे. तुला राशि के जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें नए मौके मिलेंगे . मांगलिक कार्यों में खर्चा बढ़ेगा . घुटनों या पैरों में तकलीफ हो सकती है.
शुभ दिन :3 , 5 , 24
शुभ रंग: पीला, गहरा गुलाबी( मेजेंटा)
वृश्चिक : आप पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे हैं. फरवरी का महीना भी आपको बेचैन और परेशान बनाये रखेगा. अगर दिल की बीमारी है या ह्रदय से जुडी कोई पीड़ा है तो तुरंत निदान करें. कुछ लोगों को वज़न बढ़ने की समस्या भी हो सकती है. खूब पानी पियें - फायदा होगा . १५ फरवरी के आसपास कोई ऐसा विचार या प्रस्ताव आ सकता है जिसे रद्द करना ही बेहतर होगा.
शुभ दिन :8, 17
शुभ रंग: फिरोज़ी, नीला
धनु : आपकी अनेक समस्याओं का समाधान अगले दो महीनों में होगा. स्वस्थ्य को लेकर सतर्क रहें, बुज़ुर्ग व्यक्ति विशेष ध्यान रखें. फरवरी के शुरू में आपको अपच . गैस, पेट में दर्द या कोई और पेट सम्बन्धी बीमारी और तकलीफ हो सकती है. घबराएं नहीं, परहेज़ करेंगे तो ये मुश्किल ख़त्म हो जाएगी. नज़र कमज़ोर हो सकती है , आँखों पर चश्मा लगने के आसार हैं. गर सुबह सैर करते हैं या कसरत करने के लिए जिम जाते हैं तो अच्छा है, जारी रखिये, बेहतर रहेगा.
शुभ दिन :3, 23
शुभ रंग: हरा , गहरा नीला
मकर: आमदनी बढ़ेगी. लेकिन अगर कोई कारोबारी पार्टनरशिप है तो मुश्किल आ सकती है, कोई बदलाव हो सकता है. जीवनसाथी की सेहत का खयाल रखें. कोई पुराण झगड़ा, विवाद फिर सर उठा सकता है, परेशानी होगी और कुछ समय बनी रह सकती है. हौसला रखें दुश्मन परास्त होंगे
शुभ दिन :21
शुभ रंग: काला
कुम्भ: आमदनी की तुलना में खर्च बढ़ेगा. स्वस्थ्य बेहतर रहेगा. घर या प्रॉपर्टी के लिए अगर क़र्ज़ ले रखा है तो उसकी अदायगी में आसानी महसूस करेंगे. इसकी एक वजह पत्रक संपत्ति से मिली आमदनी भी हो सकती है. फरवरी के दुसरे हफ्ते में वहां चलने में सावधानी बरतें.
शुभ दिन :9 ,19
शुभ रंग: आसमानी , भूरा
मीन: लम्बे समय से मन में दबी कुछ पढ़ने की इच्छा या कुछ नया सीखने की इच्छा नए सिरे से जागेगी और इस बार सितारे आपको अपनी इच्छा पूरी करने में मदद भी करेंगे. कलाकारों, संस्कृतिकर्मियों के लिए समय श्रेष्ठ है, उन्हें उनके काम के लिए सम्मान या पुरस्कार भी मिल सकते हैं . आपके सामर्थ्य की सभी लीग सराहना करेंगे . आमदनी बढ़ेगी
शुभ दिन :3 ,18
शुभ रंग: पीला, बैंगनी