दिल्ली : चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. सूत्रो के मुताबिक आयोग आज दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान कर सकता है. यह चुनाव वीवीपेट मशीनों से करवाए जाएंगे.
बता दें गुजरात में जहां भाजपा की सरकार है वहीं हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. दोनों ही राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति ने इस बात की और इशारा किया था कि गुजरात चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं.
गुजरात में फिलहाल भाजपा की सरकार है और 182 सीटों में से भाजपा के पास 112 सीटें हैं. राज्य में फिलहाल विजय रुपाणी मुख्यमंत्री हैं और भाजपा ने अगले विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. वही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और इसके पास कुल 68 सीटों में से 36 सीटें हैं जबकि भाजपा के पास 27 सीटें हैं. इनके अलावा 5 निर्दलीय विधायक भी हैं.